'फालतू' और 'अजब गजब लव' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता जैकी भगनानी को अपनी आगामी फिल्म 'यंगिस्तान' से उम्मीदें बंधी हैं। फिल्म का पहला पोस्टर गुरुवार को जारी हुआ। जैकी ने इस बारे में अपना उत्साह ट्विटर पर जाहिर किया। जैकी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "हाजिर है मेरी फिल्म 'यंगिस्तान' का पहला पोस्टर..उल्टी गिनती शुरू हो गई है।"
फिल्म एक ऐसे युवा की कहानी है जिसे भारत का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है। जैकी के अलावा इसमें नेहा शर्मा, बोमन ईरानी और दिवंगत अभिनेता फरूख शेख भी हैं।

Friday, February 07, 2014 20:21 IST