हाल ही में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को, काफी अच्छे मूड में एक दूसरे के साथ बातों में मशगूल देखा गया।
दरअसल यह मौका हाल ही में हुई 'गुंडे' की स्पेशल स्क्रीनिंग का था, और इस दौरान रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दोनों को एक साथ काफी सारी बातों में मशगूल देखा गया। सूत्रों का कहना है कि रणवीर और रणबीर की हालिया एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बेहद मजबूत बॉन्डिंग भी देखने को मिली।
वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, "पिछले हफ्ते फ़िल्म के स्क्रीनिंग के समय पर रणबीर अपने निर्देशक मित्र अयान मुखर्जी के साथ आए थे। वहीं रणवीर इसके बाद वहाँ पहुंचे और जब उनका रणबीर से सामना हुआ तो उन्होंने बेहद हंसमुख तरीके से रणबीर का स्वागत किया। दोनों ही साथ में काफी खुशनुमा मूड में दिखे। दोनों ने साथ में कम से कम आधा घंटा बैठकर बातें करी।
मजेदार बात ये हैं कि दीपिका जो पहले रणबीर कपूर के साथ संबंधों में थी आज कल रणवीर सिंह के साथ है। वह भी इसी स्क्रीनिग में मौजदू थी।
एक सूत्र के अनुसार, "दीपिका बिलकुल रणवीर के बाद वहाँ पहुंची। लेकिन दोनों के पूर्व और आज के प्रेमी को एक साथ इस तरह से बातों में मशगूल देखना बेहद अजीब था। साथ ही यहाँ रणवीर सिंह अपने उसी मजाकिया अंदाज में दिखे। और वह सभी के साथ एक समान हंस बोल रहे थे।

Tuesday, February 18, 2014 18:17 IST