बॉलीवुड के खलनायक इन दिनों यरवाडा जेल में, 1993 के मुंबई के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटो के मामले में छह वर्ष के लिए कारावास पर है। लेकिन हालियां खबरों के अनुसार उन्हें बार-बार पैरोल मिलने पर केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
जिसमें गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से स्पष्ट करने के लिए कहा है कि वह 54 वर्षीय बालीवुड अभिनेता को जेल जाने के एक वर्ष से कम अवधि में तीन बार पैरोल प्रदान कर विशेष सुविधा क्यों प्रदान की गई?
वह पूर्व में 18 महीने जेल में रह चुके हैं और 18 मई 2013 को मुंबई की एक अदालत के समक्ष शेष अवधि के कारावास की सजा पूरी करने के लिए आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद से महाराष्ट्र सरकार संजय दत्त को तीन बार पैरोल प्रदान कर चुकी है।

Tuesday, February 25, 2014 17:42 IST