फरहा खान इन दिनों दीपिका और शाहरुख के साथ अपनी आगामी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग में व्यस्त है। लेकिन उनके फ़िल्म के सेट से जुडी एक घटना ने उनकी फ़िल्म के सेट पर उपस्थित सभी लोगों के फोन पर प्रतिबंध लगाने पर मजबूर कर दिया है। जिसमें किसी ने उनके सेट की शाहरुख़ और दीपिका की कुछ फ़ोटो को लीक कर दिया था।
एक सूत्र के अनुसार, "मुंबई के स्टूडियो में चल शूटिंग तो आसानी से शुरू हो गई, लेकिन जब यह बात बाहर निकली कि दीपिका और शाहरुख यहाँ शूट कर रहे है तो बढ़ी हुई भीड़ के कारण निर्माताओं को फ़िल्म के चारों तरफ सुरक्षा को और भी बढ़ाना पड़ा। इसके बाद निर्माताओं ने फ़िल्म के सेट पर सेल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया।
सूत्र आगे कहते है कि दीपिका और शाहरुख के कुछ फ़ोटो शूट हाल ही में फ़िल्म के सेट पर किये गये है, जिसमें से कुछ फ़ोटो लीक हो गई है। कुछ डांसर्स को बाहर से बुलाया गया था और इन्होने कुछ फ़ोटो क्लिक कर ली थी। जिस से फ़िल्म निर्माता परेशान हो गये और वे इस समय फ़िल्म के लुक का खुलासा नहीं करना चाहते थे। इसीलिए अब उन्होंने फ़िल्म के सेट पर सेल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एक और सूत्र के अनुसार, "हालाँकि यह प्रतिबंध पहले ही लगा दिया गया था लेकिन अब निर्माता इसे लेकर और भी ज्यादा सख्त हो गये है।" इस बारे में फरहा खान से बात नहीं हो पाई है।

Tuesday, February 25, 2014 17:43 IST