रजनीकांत आजकल अपनी फ़िल्म 'कोचादाइयां' के संगीत लॉन्च की तैयारियों में जुटे है। जो रविवार को चेन्नई में होने जा रहा है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि दीपिका अपने किसी दूसरे कार्यक्रम के चलते इस इवेंट में नहीं पहुँच पाएगी तो वह परेशान हो गये और अपनी टीम से तुरंत इसका समाधान करने के लिए कहा।
अगर सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए, तो रजनीकांत ने दीपिका के लिए एक चार्टर हवाईजहाज भेजा है ताकि वह फ़िल्म 'कोचादाइयां' के संगीत लॉन्च में पहुँच सके।
एक सूत्र का कहना है, "दीपिका फ़िल्म के संगीत लॉन्च में जाने के लिए बहुत इच्छुक थी। जो कि उनके रजनीकांत के साथ संगीत का के प्रोमोशन की पहली लॉन्चिंग इवेंट थी। लेकिन इसके अलावा इसीदिन दीपिका का एक और अनुबंध भी था, इसीलिए वह इसके बाद चेन्नई पहुंचने में समर्थ नहीं थी। जब उन्हें पता चला कि उनके इस अनुबंध को अगले दिन नहीं खिसकाया जा सकता तो, उन्होंने इस ट्रिप को रद्द करने का ही फैंसला कर लिया।
लेकिन जब दीपिका की इस परेशानी का रजनीकांत को पता चला तो, उन्होंने अपनी टीम को इस समस्या को सुलझाने के लिए कहा।
एक दूसरे सूत्र का इस बारे में कहना है, "क्योंकि दीपिका इस फ़िल्म में मुख्य किरदार है, इसीलिए उन्हें इस इवेंट तक लाने के लिए टीम ने एक तरीका निकाला। इसके बाद रजनी ने दीपिका के लिए एक चार्टर हवाईजहाज का इंतजाम किया। इसीलिए अब वह रविवार की सुबह चेन्नई के लिए रवाना होगी।"
फ़िल्म के एक वक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है।

Saturday, March 08, 2014 22:01 IST