आजकल अर्जुन कपूर अपनी फ़िल्म 'फितूर' की शूटिंग में व्यस्त है। जो उनके गृह-निर्माण में बनने वाली फ़िल्म है और इसके निर्माता उनके चाचा संजय कपूर और बोनी कपूर है। ऐसे में अर्जुन का कहना है कि पिता के सामने अभिनय करना उनके लिए बहुत भावुक काम है।
आगरा में ताज महल के पास चल रही इस शूटिंग में अर्जुन सोनाक्षी सिन्हा के साथ शूटिंग कर रहे है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके चाचा के इस प्रोजेक्ट में उनके पिता भी शामिल है, ऐसे में यह आपका गृह-निर्माण है तो क्या आप खुद के विचार भी फ़िल्म में बताते है।
इसके जवाब में अर्जुन कहते है, कि हाँ मैं अपने विचार बताता तो हूँ लेकिन क्योंकि मेरे पिता को बहुत अनुभव है जिसके चलते, अंतिम निर्णय तो उन्ही का ही होता है। लेकिन मेरे लिए उनके सामने अभिनय बहुत भावुक कार्य है।

Monday, March 10, 2014 17:22 IST