अभय देओल की फ़िल्म जिसे उन्होंने आठ करोड़ की लागत से बनाया था, के बुरी तरह से पीटने पर वह वित्तीय परेशानी में आ गये है। अब नौबत ये आ गई है कि अभय ने जिस घर पर लोन लिया था उन्होंने उसका कर्ज नहीं भरा है जिसके चलते जुहू स्थित उनके इस घर को बैंक जब्त करने जा रहा है।
अभय का यह फ़्लैट जुहू के पांडुरंग वाडी में पांडुरंग सहकारी आवास सोसायटी में स्थित है। सूत्रों की माने तो उनकी यह स्थिति उनकी कर्ज लेकर बनाई गई फ़िल्म 'वन बाय टू' के पर्दे पर बुरी तरह से पीटने का नतीजा है।
इस खबर की पुष्टि करते हुए अभय कहते है, "मैंने घर पर कर्ज लिया था जिसके लिए ज़मानत के तौर पर घर के पेपर देने थे" वहीं देओल के करीबी एक सूत्र का कहना है कि वह वर्तमान में सांताक्रूज में स्थित अपने दूसरे घर में रह रहे है। वहीं अपनी गोवा की संपत्ति को भी फिर से बना रहे है।"
अगर वह लोन भरने में नाकामयाब होते है तो बैंक उनके घर को गैर निष्पादित परिसंपत्ति घोषित कर देगा। और इसे जब्त कर लेगा। जिसकी बाद में नीलामी कर दी जाएगी। सूत्र के अनुसार रियल एस्टेट उद्योग में यह फ़्लैट 2बीएचके है जिसकी कीमत तीन से चार करोड़ है।

Saturday, March 22, 2014 16:37 IST