'रागिनी एमएमएस-2' में हॉरर और हॉट सनी के तड़के ने फ़िल्म को इतना तीखा बना दिया है कि फ़िल्म शुरुआती हफ्ते में ही हाथों हाथ बिक गई है। इसने पहले ही हफ्ते में 24 करोड़ की कमाई कर अपनी सफलता का इशारा दे दिया है।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते है, "'रागिनी एमएमएस-2' ने अपने पहले ही हफ्ते में अच्छा व्यापार कर लिया है। वहीं कंगना रनोत की फ़िल्म 'क्वीन' भी अच्छा व्यापार करते हुए 46 करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं इनके अलावा बाकी फिल्मों की कमाई निराशाजनक रही है। उनमें से किसी ने भी 3 करोड़ तक भी नहीं कमाए है।
ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि 'रागिनी एमएमएस -2' ने अब तक और भी अच्छा व्यापार कर लिया होता अगर इसे 'वयस्क' प्रमाण पत्र नहीं मिला होता। वहीं ट्रेड विशेषज्ञ आमोद मेहरा कहते है, " वयस्क फिल्मों के लिए सैटेलाइट बाजार, लगभग ना के ही बराबर है । नहीं तो फ़िल्म d, की संभावनाए बेहद चमकदार थी। फिल्म के गाने इसकी सबसे बड़ी ताकत है।"
एक सवाल पर, क्या सनी लियोन की फ़िल्म में उपस्थिति फ़िल्म की कमाई पर कुछ प्रभाव डाल सकती है? मेहरा कहते है रागिनी एमएमएस 'एक मताधिकार है जिसमें दर्शको के बीच में बहुत सी उत्सुकता को जगाया गया है। लेकिन सनी की उपस्थिति डर के साथ सम्मिलित हो गई है। जिसका नतीजा व्यापार में बढ़ोतरी के तौर पर हुआ है।

Tuesday, March 25, 2014 17:49 IST