करण जौहर अपनी फ़िल्म 'शुद्धि', जिसके लिए वह प्रदर्शन की तारीख भी निर्धारित कर चुके है अब तक फ़िल्म की कास्टिंग की समस्या से गुजर रहे है। फ़िल्म के लिए अभी तक कोई भी अभिनेता तय नहीं हो पाया है। अभी तक की प्रक्रिया के बाद कहा जा रहा है कि अब करण इसके लिए आमिर को अपनी स्क्रिप्ट सुनाना चाहते है।
वैसे अब तक फ़िल्म के लिए जिन-जिन नामों की चर्चा हो चुकी है उनमें, ऋतिक, रणवीर सिंह और शाहरुख खान है। हालाँकि ऋतिक ने तो फ़िल्म साइन भी कर ली थी। लेकिन अब इसके लिए आमिर को प्रस्ताव भेजा गया है। और अगर वह फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर इसे हरी झंडी दे देते है तो इसके अभिनेता आमिर खान होंगे।
एक आंतरिक सूत्र के अनुसार, "करण अभी भी अपनी फ़िल्म 'शुद्धि' के लिए इसके हीरो को लॉक करने में व्यस्त है। हाल ही में वह फ़िल्म की स्क्रीप्ट जिसे सुना रहे है। लेकिन अभी तक किसी का भी नाम तय नहीं किया गया है। करण ने आमिर से स्क्रिप्ट सुनने के लिए वक़्त माँगा है।"
करण ने फ़िल्म के प्रदर्शित करने के लिए जो तारीख तय की है वह है 25 दिसंबर 2015। वैसे देखा जाए तो यह तो आमिर की पसंदीदा तारीख है।

Tuesday, April 01, 2014 17:28 IST