हाल ही में रजनीकांत की आगामी फ़िल्म 'कोचादाइयां' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। जिसमें अमिताभ के साथ-साथ बॉलीवुड के दिग्गज फ़िल्मकार भी शामिल हुए। इसे मौके पर दो पुराने दोस्तों और सह-कलाकारों बिग बी और रजनीकांत का मधुर मिलन भी देखने को मिला।
रजनीकांत की होनहार बेटी सौंदर्या द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बिग बी ने रजनीकांत की ना सिर्फ जमकर तारीफ़ की बल्कि उन्हें घर के सदस्य के जैसा बताया।
इसके अलावा यहाँ रजनीकांत और बिग बी ने एक दूसरे को गले से भी लगाया।

Tuesday, April 01, 2014 17:29 IST