एकता कपूर 'के' शब्द को लेकर हमेशा से ही अन्धविश्वासी रही है। अपने टीवी धारावाहिकों, फिल्मों से लेकर अभिनेताओं तक के नाम में वह के अक्षर रखकर अपने लिए सफलता का मंत्र बना लेती है। लंबे समय के बाद ही सभी वह एक बार फिर से अपने इसी पुराने फलसफे पर लौट आई है और इस बार वह जिस फ़िल्म को बनाने जा रही है उसका नाम भी उन्होंने 'के' से ही रखा है।
एकता कपूर की इस फ़िल्म का नाम 'कुक्कु माथुर की झंड हो गई' है। जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है, " 2012 में आई एकता की फ़िल्म 'क्या सुपर कूल है हम" भी उनके इस पसंदीदा शब्द से ही शुरू होती है लेकिन यह फ़िल्म पर्दे पर कोई खास असर नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इस बार एकता ने अपनी फ़िल्म की कास्ट बदल दी है। जिसके लिए एकता बेहद उत्साहित है।"
सूत्र आगे कहता है, "एक ज्योतिषी से परामर्श करने के बाद, वह इस विचार के साथ दोबारा से काम करना चाहती है और उन्हें लगता है कि उनका ये विचार काम जरुर करेगा।
सिद्धार्थ गुप्ता, आशीष जुनेजा और सिमरन कौर मुंडी के साथ इन दिनों इस फ़िल्म की शूटिंग दिल्ली में की जा रही है।
एकता कपूर के गृह-निर्माण के सीईओ तनुज गर्ग का कहना है, "यह एक संयोग ही है, लेकिन ये बात सच है कि के शब्द हमारी कंपनी के लिए बहुत भाग्यशाली साबित हुआ है। इसलिए इस शब्द के साथ एक और प्रोजेक्ट से हम बहुत खुश है। `

Wednesday, April 02, 2014 16:51 IST