सलमान खान और डेविड धवन एक बार फिर से इकट्ठे हुए और सलमान ने डेविड की फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' के लिए अपनी आवाज दी है। सलमान की यह आवाज सिर्फ एक आध दृश्य के लिए नहीं बल्कि कई दृश्यों के लिए शूट की गई है जिसमें उनका भगवान का वॉइसओवर है।
दरअसल वरुण धवन को फ़िल्म में भगवान् से बातें करने की आदत है, और मजेदार बात ये है कि भगवान उनकी बातों का जवाब भी देता है। जब भी वह परेशानी में होते है तो भगवान् ही उन्हें उस परेशानी से निकलने का रास्ता बताते है।

Friday, April 04, 2014 17:30 IST