कल ही अनुष्का और विराट को लेकर खबर आई थी कि अनुष्का अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए राजस्थान रवाना हो गई है, और विराट भी ढाका से वापिस मुंबई पहुंच गये है। लेकिन अब नई खबर ये है कि ये प्रेमी जोड़ा फिर एक साथ देखा गया है, और वो भी जोधपुर में.
कहा जा रहा है कि अनुष्का राजस्थान अपनी फ़िल्म 'एनएच 10' की शूटिंग के लिए शूट के एक दिन पहले ही पहुंच गई है। जिसका कारण था उनका शूट शुरू होने से पहले अपने प्रेमी के साथ समय बिताना चाहती थी। वहीं विराट भी ढाका से अपने मैच खत्म कर के उसी दिन अनुष्का के पास पहुंच गये और इसके बाद दोनों को जोधपुर में दोनों को एक साथ वक़्त बिताते हुए देखा गया।

Thursday, April 10, 2014 17:41 IST