राजकुमार राव आजकल अपने राष्ट्रीय पुरस्कार जीत का जश्न मना रहे है। बुधवार को वह फिल्म 'डॉली की डोली' के सेट पर फिल्म की कास्ट के सतह झूमते नजर आएँगे।
'काई पो चे' से लोकप्रियता बटौरने वाले राजकुमार 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर के साथ नजर आएँगे।

Friday, April 18, 2014 21:57 IST