सावन कुमार ने दादा साहेब फाल्के एकेडेमी अवॉर्ड से सम्मानित होनेवाले के नाम प्रेस मीट मे मीडिया को बतया। जीतेन्द्र भी प्रेस मीट मे आये जागरन के संजीव गुप्ता के साथ। फरहान अख़्तर ,जूही चावला ,सुनिधि चौहान ,कपिल शर्मा ,गौतम रोड़े ,हिना ख़ान ,बरखा रॉय ,राजीव रुइया को अवॉर्ड मिलेगा।
अवार्ड देने के लिए राज्यपाल के शंकर नारायणन आनेवाले हैँ। इवेंट जुहू के भाईदास हॉल मे होगा। इस इवेंट को हर्ष गुप्ता की कंपनी एच आर एंटरटेनमेंट डायरेक्ट कर रही है। इस इवेंट में श्री हरी बिल्डर ,जागरन प्रोडक्सन ,मार्शल वाल पेपर ,ब्राईट आउटडोर ,लाइट एंड साउंड ,सेंट एंजलो ,के वीं केमिकल ने सपोर्ट किय है।

Wednesday, April 30, 2014 12:55 IST