हीरोपंती की टीम जल्द ही फ़िल्म के प्रमोशन के लिए विभिन्न शहरों में जाने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि टाइगर श्रॉफ हर शहर में स्टंट्स परफॉर्म करेंगे। इसमें वे पूरी तरह से माहिर हैं। जिन्होंने भी टाइगर को परफॉर्म करते हुए देखा है वे उनके कायल हो चुके हैं। यही नहीं, टाइगर इस तैयारी में पूरी तरह से जुट गए हैं।
फिल्म की मार्केटिंग टीम ने अलग- अलग शहरों के मॉल में टाइगर के परफॉर्म करने का प्रस्ताव रखा। हर शहर से उन्हें बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर शहर में उन्हें लगभग तीन से ज़्यादा मॉल से निमंत्रण मिल रहे हैं।
मॉल के मालिक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उनकी मानें तो गर्मी के मौसम में खासतौर से मॉल के अंदर ज़यादा पब्लिक आती है। ऐसे में वे इतना अच्छा मौक़ा हाथ से गंवाना नहीं चाहते हैँ। टाइगर इस साल के सबसे बड़े लॉन्च हैं, अगर वे उनकी मॉल में जा कर परफॉर्म करेंगे तो उनके लिये बड़ी बात होगी।
फिल्म की मार्केटिंग टीम फ़िलहाल इस असमंजस में है कि वो किस मॉल का चुनाव करें। उनके पास इतना वक़्त नहीं रहेगा कि वे हर मॉल का दौरा कर पाएं।

Wednesday, April 30, 2014 12:59 IST