केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता के. चिरंजीवी को यहां बुधवार को मतदान केंद्र पर उस वक्त शर्मनाक स्थिति का सामना कर पड़ गया, जब एक मतदाता ने उनके कतार तोड़कर अंदर जाने पर आपत्ति जताई। कतार में लगे एक मतदाता ने अभिनेता-राजनेता चिरंजीवी और उनके परिजनों को उस समय रोका, जब वे कतार तोड़कर मतदान केंद्र के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे।
सुपरस्टार चिरंजीवी उस वक्त दंग रह गए जब मतदाता ने उनसे कहा कि उन्हें मतदान केंद्र में विशेष सुविधा नहीं मिल सकती।
अपने सुरक्षा गार्ड, पत्नी, अभिनेता बेटे रामचरण तेजा और अन्य परिजनों के साथ जुबली हिल्स मतदान केंद्र पहुंचे चिरंजीवी शुरू में कतार में लगे थे। जब कुछ लोगों ने उन्हें मतदान बूथ में आमंत्रित किया तो उन्होंने कतार तोड़ी और अंदर जाने लगे।
इस बीच, एक मतदाता ने उनके कतार तोड़ने पर आपत्ति जताई, जिस पर चिरंजीवी ने उसे समझाने की कोशिश की। बाद में अभिनेता और उनके परिवार के अन्य सदस्य वापस कतार में लग गए और अपनी बारी आने पर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अभिनेता ने कतार तोड़ने की बात से इंकार किया। उन्होंने कहा, "नियमों का उल्लंघन करने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। मैं लोकतंत्र की इज्जत करता हूं।"
चिरंजीवी ने स्पष्ट किया कि वह मतदान कर्मचारियों के साथ यह जांचना चाहते थे कि वह और उनका परिवार मतदान केंद्र में वास्तव में मतदाता हैं या नहीं।

Thursday, May 01, 2014 16:49 IST