पुरुषों का महिलाओं की तरह रूप लेना हिदी फिल्मों को हास्य से भरने का एक जांचा-परखा फार्मूला है। अब सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर हास्य फिल्म 'हमशक्ल्स' में ऐसा करते दिखेंगे। साजिद खान निर्देशित 'हमशक्ल्स' हास्य का गड़बड़झाला है और फिल्म निर्देशक ने फिल्म में हास्य लाने के लिए अपने अभिनेताओं को खूबसूरत अभिनेत्रियों में तब्दील किया है।
प्रोडेक्शन टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "हम रितेश को 'अपना सपना मनी मनी' फिल्म में महिला की भूमिका में देख चुके हैं और वह अब सैफ और राम के साथ 'हमशक्ल्स' में दोबारा ऐसा करेंगे।"
सूत्र ने बताया, "शुरू में सैफ और राम स्वयं को एक महिला के रूप में पेश करते हुए काफी अनिच्छुक थे लेकिन अंत में साजिद की बात मानकर राजी हो गए।"
वाशु भगनानी द्वारा निर्मित फिल्म में बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया और ईशा गुप्ता भी हैं। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी।

Thursday, May 01, 2014 16:52 IST