भारतीय-कनाडियन मूल की वयस्क फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन 'रागिनी एमएमएस-2' के बाद एक बार फिर से पर्दे पर उतरने के लिये तैयार है। जहाँ उनकी पहली फिल्म होर्रर थी वहीं 'मस्तीज़ादे' एक सेक्स-कॉमेडी होगी। वहीं इसके अलावा वह प्रीतिश नंदी की एक्शन फ़िल्म 'टीना और लोलो' में भी नजर आएंगी।
'मस्तीजादे' की शूटिंग अगस्त में शुरु होगी। जिसका निर्देशन मिलाप जावेरी करेँगे। जिन्होंने इस से पहले सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती'का निर्देशन भी किया था। इस फिल्म की कहानी मिलाप जावेरी और मुश्ताक़ शेख ने मिलकर लिखी है।
मिलाप जावेरी ने ट्वीट किया है, "सनी लियोन को अपनी अगली फ़िल्म में लैला लेले के तौर पर प्रस्तुत कर रहा हूँ। सभी मजनू सेक्स मैड कॉम के लिये तैयार रहे। सनी को एक बहुत बड़ी झप्पी और रंगीता नंदी और प्रीतिश नन्दी को उनकी टीम समेत बहुत-बहुत धन्यवाद। 'मस्तीजाडे' प्रीतिश नंदी की बहुत बड़ी सेक्स-कॉमेडी साबित होगी! हम इसकी शूटिंग सनी के साथ अगस्त में शुरु करेंगे! इसके आगे बाद में।

Thursday, May 01, 2014 16:56 IST