ईंधन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) स्नातक मंजुनाथ शन्मुघम के जीवन पर आधारित फिल्म 'मंजुनाथ' का विपणन प्रचार एक अनोखे तरीके से किया जा रहा है। फिल्म के प्रचार के तहत एक अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसका नाम 'व्हिसल-ब्लोइंग' रखा गया है, जिसका लक्ष्य युवाओं को सही बात के लिए बोलने और उसके लिए खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करना है।
वायाकॉम 18 मोशन पिक्च र्स ने यहां बुधवार को एक कार्यक्रम में प्रचार अभियान की घोषणा की।
मंजुनाथ ने 2005 में ईंधन माफिया और भ्रष्टचार के खिलाफ आवज उठाई थी। फिल्म 'मंजुनाथ' का लक्ष्य करोड़ों भारतीयों को इस लड़ाई में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना है।
माइक्रोवेबसाइट 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हूइजमंजुनाथ डॉट कॉम' का लक्ष्य भ्रष्टाचार के खिलाफ अवाज उठाने वाले अन्य लोगों के लिए समर्थन जुटाना है। जो इसमें सहयोग करेंगे, उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के विपणन प्रमुख रुद्ररूप दत्ता ने बताया, "फिल्म का विपणन अभियान फिल्म की कथानक से प्रेरित है और 'मंजुनाथ' प्रचार अभियान युवाओं को छोटे-छोटे कदम उठाने और सही बातों के समर्थन के लिए खड़े होने की अपील करता है।"

Friday, May 02, 2014 15:37 IST