सुशांत सिंह राजपूत अब अपनी फ़िल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की शूटिंग से आजाद हो गये है और आजकाल अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ गोआ के बीच पर समुंद्र में गोते लगा रहे है। लेकिन साथ ही अंकिता ने अपने इन होनहार बॉयफ्रेंड के क्लीन शेव की एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है।
सुशांत को अपनी फ़िल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के लिए जहाँ दाढ़ी और मूछ को बढ़ाया था अब वहीं शूटिंग ख़त्म होने के बाद उन्होंने इसे साफ़ करा दिया है और उनके इस क्लीन शेव की फोटो उनकी गर्लफ्रैंड ने ट्विटर पर पोस्ट की है।

Saturday, May 03, 2014 14:58 IST