फ्लोरिडा में हुए हालिया आईफा समारोह में सबकी नज़रे एक ही जगह पर टिकी हुई थी, और जिन पर नज़रें टिकी थी वह थे सैफ अली खान और करीना कपूर खान। जिसकी वजह थी दोनों का स्टाईल।
दोनों पर नजरें टिकने का कारण था उनकी स्टाइल सेन्स और दोनों का एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करना। लेकिन उनकी इस स्टाइल के पीछे किसी और का नही बल्कि खुद करीना का हुनर था। जिसका नतीजा ये हुआ है कि अब करीना अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम-2' के लिए अपनी स्टाइलिस्ट खुद बनेगी।
'सिंघम-2' के निर्माता करीना के फैशन और स्टाइल सेन्स से काफी प्रभावित हुए है और इसीलिए अब निर्माता ने करीना को सिंघम २ के कुछ सीन्स के लिए खुद की स्टाइलिस्ट बनने के लिए कहा है। करीना 'सिंघम-2' में अजय देवगन के अपोजिट है और वे एक महाराष्ट्रियन लड़की का किरदार निभा रही है। आईफा समारोह में बेगम करीना का स्टाइलिस्ट डीप कट ब्लॅक गाऊन में देख सभी वाह वाह कहे बिना नही रह सके।

Wednesday, May 07, 2014 16:51 IST