कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूज़ा की फ़िल्म 'एबीसीडी'का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है। जिसमें श्रद्धा और वरुण पूरी तरह से रॉक करने के मूड में दिख रहे है।
अपनी इस फ़िल्म का ज़िक्र करते हुए वरुण ने ट्वीट किया है, "# एबीसीडी 2@श्रद्धा कपूर@पीडी डांसिंग # रेमो चलो दुनीय को 3 डी में लेते है। 2015 की गर्मियों में प्रदर्शित होगी।"
फिल्म 'एबीसीडी' की इस अगली कड़ी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। जिसकी शूटिंग लास वेगास में, इसी साल जुलाई में शुरु होगी।

Wednesday, May 07, 2014 17:13 IST