राज कपूर के पोते अरमान जैन भी अब 'लेकर हम दीवाना दिल' से अपनी सह-कलाकार दीक्षा सेठ के साथ पर्दे पर शुरुआत करने जा रहे है जिसका अभी-अभी एक पोस्टर निकाला गया है।
फिल्म की कहानी ऐसे दो युवा दोस्तों की है जो एक-दूसरे के प्रेम में गिरफ्त हो जाते है, लेकिन फ़िर अपने फैंसले के नतीजों को भुगतते है और अपने द्वारा लिये गए फैंसलों से सबक लेते है।
फिल्म का निर्माण सैफ अली खान के बहनोई दिनेश विजन और सुनील लुला ने किया है।

Thursday, May 08, 2014 16:49 IST