अगर सूत्रों की बातों पर गौर किया जाए तो निखिल आडवाणी ने खास सलमान खान के लिये अपनी फ़िल्म 'हीरो' के फर्स्ट हाफ़ की स्पेशल स्क्रीनिंग कारवाई है। ताकि वह फिल्म देख कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकें। फिल्म देखने के बाद सलमान को नवोदित कलाकारों का काम बहुत पसंद आया है।
ऐसा लगता है कि आडवाणी ने अपनी फ़िल्म का पहला भाग पूरा कर लिया है। जिसमें नवोदित कलाकारों सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी ने काम किया है। निर्देशक चाहते है कि पहले सलमान अपनी तरफ से इस फ़िल्म को पास कर दे और इसके आगे की कार्यवाही वह इसके बाद करेंगे।
एक सूत्र के अनुसार, "फिल्म निर्माता ने अपने ऑफिस में ही रविवार रात को एक स्क्रीनिंग कराई। जिसमें सलमान अलावा फ़िल्म निर्माता और अभिनेताओ ने भाग लिया। जिसमें आथिया शेट्टी के साथ उनके पिता सुनील शेट्टी भी आए। वहीं आदित्य की तरफ से आदित्य पंचोली और ज़रीन वहाब भी स्क्रीनिंग के मौके पर आए।
सूत्रों के अनुसार, सलमान को फ़िल्म बहुत पसंद आई। "उन्होंने फिल्म में नवोदित कलाकारों के प्रयासों की सराहना की है। साथ ही जिस तरह से फिल्म को फिल्माया गया है वह भी सलमान को बेहद पसंद आया।"

Tuesday, May 13, 2014 14:00 IST