ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ इन दिनों यूएई में अपनी फ़िल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग में व्यस्त है। लेकिन इसके बाद इन दोनों का फ़िल्मी कार्यक्रम आबूधाबी का है जहाँ ये दोनों फ़िल्मी दिग्गज एक महीने लगातार शूट करेंगे और इसके लिये इन्हें भारी एक्शन दृष्य करने है।
एक सूत्र ने बताया कैट और रितिक आनेवाली फिल्म बैंग बैंग के लिए खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्मायेंगे। दोनों कलाकार कुछ ही दिनों में अबु धाबी के लिए रवाना होंगे और वहां एक महीने रुकेंगे।
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'बैंग बैंग' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो कर रहा है।

Wednesday, May 14, 2014 15:39 IST