भले ही उदय फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने में इतने कामयाब ना रहे हो लेकिन वह सेन्स ऑफ़ ह्यूमर मामले में काफी अच्छे है। पहले की ही तरह इस बार भी वह नर्गिस का नाम लेकर कुछ ऐसा ही करते दिखे ट्विटर पर।
41वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में ट्वीटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। जिनके हाथ में एक कॉफी मग है और मजेदार बात ये है कि इस मग पर उनकी कथित प्रेमिका नर्गिस की फोटो छपी है।
साथ में उन्होंने लिखा है, "ये कौन है @ नर्गिस फाखरी, जिन्हें हर कोई मेरे साथ जोड़ता रहता है...मैंने उसके बारे में कभी नही सूना।"
यही नहीं इस पर उनके अच्छे दोस्त ऋतिक ने जवाब में लिखा है, "मिंडब्लोइंग! हाहाहाहा@उदय चोपड़ा"

Wednesday, May 21, 2014 16:10 IST