​सलमान से शराब की बू नहीं आ रही थी​ ​: गवाह

Wednesday, May 21, 2014 16:38 IST
By Santa Banta News Network
​सलमान खान को राहत देते हुए एक गवाह ने स्थानीय अदालत को बताया कि उसे ऐसा लगा था कि वर्ष 2002 में उपनगर बांद्रा में एक दुकान में अपनी कार घुसा देने के समय अभिनेता ने शराब नहीं पी रखी थी।

इस घटना में एक व्यक्ति मारा गया था और चार अन्य घायल हो गए थे जो बाहर सोए हुए थे। घटनास्थल के समीप रहने वाले और सलमान खान के दोस्त 63 वर्षीय फ्रांसिस फर्नांडिज ने सत्र न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे को बताया कि वह लोगों के चिल्लाने की आवाजें सुनकर घटनास्थल पर गए थे और देखा कि डंडे और पत्थर हाथों में लिए भीड़ ने सलमान को घेर रखा था।

फर्नांडिज ने कहा कि वह सलमान को उनके बचपन के दिनों से जानते हैं और उसी इलाके में रहते हैं जहां सलमान रहते हैं और जहां घटना हुई थी। सलमान को राहत देते हुए गवाह ने कहा कि सलमान नशे में नहीं दिख रहे थे, क्योंकि जब मैं उनके पास गया तो उनसे शराब की बू नहीं आ रही थी। वह सामान्य दिख रहे थे और सीधे चल रहे थे।

सलमान अदालत कक्ष में खड़े गवाही को सुन रहे थे। फर्नांडिज ने सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे द्वारा जिरह के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में यह बात कही।

अभियोजन पक्ष का मामला यह है कि दुर्घटना के समय अभिनेता शराब के नशे में था। पुलिस के अनुसार, सलमान ने कथित रूप से जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में अपने दोस्तों के साथ शराब के कुछ पैग लिए थे। उसी दिन 28 सितंबर 2002 को अमेरिकन बेकरी के सामने यह हादसा हुआ था।

फर्नांडिज ने सरकारी वकील जगन्नाथ केंजराल्कर को बताया कि मैं बचाओ, बचाओ की आवाजें सुनकर उठा और उस जगह गया जहां लोग लाठियां और पत्थर लिए खड़े थे। मैं सलमान के समीप गया। मुझे देखने के बाद उन्होंने कहा कि कमांडर मुझे बचा लीजिए।

गवाह ने कहा कि वह सलमान को उनके घर की ओर ले गए। फर्नांडिज ने कहा कि उनकी पत्नी ने सलमान से उनकी कार में बैठकर घर जाने को कहा। सलमान इसके बाद उनकी कार में बैठकर घर चले गए। फर्नांडिज ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल से सलमान को बाहर निकालने और उन्हें घर जाने की सलाह देने में सफल रहे।

एक अन्य सवाल के जवाब में गवाह ने कहा कि घटना के बाद भीड़ उग्र हो गयी थी। लाठियों और पत्थरों से लैस भीड़ को देखकर मैंने महसूस किया कि सलमान की जिंदगी खतरे में है। पुलिस हालांकि उस समय तक नहीं आयी थी और वह 10-15 मिनट बाद आयी।

नेवी ब्ल्यू रंग की कमीज और जींस पहने सलमान खान अपने अंगरक्षक तथा दो बहनों अलवीरा और अर्पिता के साथ अदालत में आए थे।
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT