मंगलवार रात को रणदीप हुड्डा और लिसा हैडन को एक साथ एक उपनगरीय होटल में देखा गया। कहा जा रहा है कि दोनों वहां डिनर के लिए गए थे।
एक सूत्र के अनुसार, "दोनों ने आरामदायक और घरेलु कपडे पहने हुए थे और होटल के कॉरिडोर में फोटोग्राफर को देख कर चौंक गए। कुछ मान-मुन्नवल रणदीप लिसा के साथ फोटो देने के लिए राजी हुए।"
मजेदार बात ये है कि लिसा हैडन और रणदीप ने अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट में साथ काम नही किया है, और दोनों ही अकेले है।
कहा जा रहा है कि रणदीप लिसा से फिल्म 'किक' की पार्टी में मिले थे। जिसमें वह सलमान के साथ काम कर रहे है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि लिसा का हाल ही में 'क्वीन' के बाद डीजे करण के साथ ब्रेकआप हुआ है।

Thursday, May 22, 2014 16:32 IST