रवीना टंडन ने हाल में अपने चाहने वालों और बॉलीवुड के दूसरे सह-कलाकारों को दूर रहने के लिए कहा है। उनका कहना है कि वह फेस बुक पेज पर नही हूँ। मेरा फेसबुक अकाउंट दो साल पहले हैक हो गया था और अभी तक वही हैकर मेरा खाता चला रहा है।
रवीना ने ट्विटर पर लिखा, "कृपया.. जो लोग सोचते हैं कि मैं फेसबुक पर हूं , उनसे फिर बता रही हूं कि वह मैं नहीं हूं। मेरा फेसबुक खाता दो साल पहले हैक कर लिया गया था ।"
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हालाँकि उन्होंने अपने फेसबुक खाते को बंद करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नही हो सकी।
इसके बारे में पुलिस को भी बताया बताया गया। जिसने इसे हैक किया है वह इसे कनाडा से चला रहा है।

Sunday, May 25, 2014 11:54 IST