फिल्म निर्माता महेश भट्ट की उत्कृष्ट फिल्म 'सारांश' के 30 साल हो गए है। इस मौके पर उन्होंने 1984 में मिला फिल्म फेयर पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक हंसल मेहता को सौंप दिया।
भट्ट ने फिल्म निर्माण के मामले में मेहता के बेखौफ जज्बे की तारीफ करते हुए उन्हें अपना फिल्म फेयर पुरस्कार सौंप दिया। उनकी फिल्म 'सारांश' ने रविवार को पूरे 30 वर्ष कर लिए है।
भट्ट ने हंसल निर्देशित फिल्म 'सिटीलाइट्स' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "मुझे 'सारांश' के लिए जो पुरस्कार मिला, वह मैंने हंसल मेहता को सौंप दिया है, क्योंकि जिस जुननू के साथ मैंने 'सारांश;, 'अर्थ' और 'जख्म' जैसी फ़िल्में बनाई थी, वह वैसे ही जुनून के साथ फिल्में बनाते है।"
उन्होंने कहा, "यह मेरी ओर से एक सराहना का प्रतीक है। मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं।"
भट्ट 'सिटीलाइट्स' का समर्थन कर रहे हैं। 30 मई को रिलीज हो रही इस फिल्म में राजकुमार राव और नवोदित अभिनेत्री चित्रलेखा है।

Tuesday, May 27, 2014 12:41 IST