स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तलिखित पत्र भेजकर उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न हो पाने के लिए क्षमा मांगी और उन्हें शुभकामनाएं दी है।
नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भारत के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। मोदी ने लता को धन्यवाद देते हुए टि्वटर पर उनके पत्र की तस्वीर साझा की और लिखा, "धन्यवाद लता दीदी। आपकी शुभकामनाएं और अभिनंदन मुझे हमेशा प्रेरणा देती है।"
लता (84) ने अपने पत्र में लिखा कि मोदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजे जाने के बावजूद वह दिल्ली नहीं आ सकती। स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
यह खत साफ सुथरे शब्दों में देवनागरी लिपि में लिखा था। लता ने यह भी लिखा कि इस पावन अवसर पर उन्होंने मोदी को उपहार स्वरूप भगवान गणेश की प्रतिमा भेजी है।

Tuesday, May 27, 2014 12:52 IST