सभी जानते है कि दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक समय में एक दूसरे के बेहद करीब थे। लेकिन बाद में जब कैट रणबीर की जिंदगी में आई तो रणबीर ने दीपिका से किनारा कर लिया। लेकिन अब जाकर दीपिका ने भी उस पुराने किस्से को भुलाने की ठान ली है। उन्होंने रणबीर के नाम का टैटू अपनी गर्दन से हटवा दिया है।
इस राज का खुलासा तब हुआ जब दीपिका ने एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में अपनी गर्दन का कुछ हिस्सा दिखाया। जिसमे वह पूछ रही है कि "मेरी गर्दन पर क्या देख रहे हो"।
अनुराग कश्यप के इस विज्ञापन को लेकर कहा जा रहा है कि दीपिका के गर्दन में ऐसा कोई टैटू था ही नहीं। पर यह कमाल महंगी मेकअप क्रीम या एडिटिंग का है इस बारे में कुछ पता नहीं चला। जिस वजह से दीपिका की गर्दन से वो पुराना टैटू गायब हो गया है।

Tuesday, May 27, 2014 14:21 IST