'बॉबी जासूस' यानी विद्या बालन जासूस बनकर यूट्यूब पर आ गई है। उनकी आगामी फिल्म 'बॉबी जासूस' का ट्रेलर और फर्स्ट पोस्टर एक साथ लॉन्च कर हो गया है। जो ना सिर्फ काफी मजेदार है बल्कि फिल्म के लिए उत्सुकता भी पैदा करता है।
विद्या बालन एक प्रायोगिक और बेहतरीन कलाकार है ये बात तो वह पहले ही साबित कर चुकी है। लेकिन इस बार वह जिस तरह से एक जासूस के किरदार में दिख रही वह सिर्फ उनके हिसाब से ही नहीं बल्कि शायद अपने आप में भी एक अलग किरदार है।
'बॉबी जासूस' में विद्या एक आकांक्षी जासूस के रूप में नजर आ रही है। जो हैदराबाद जैसे पुराने शहर में नंबर वन जासूस बनने का ख्वाब देखती है।
फिल्म का निर्देशन समर सेख, और निर्माण दिया मिर्ज़ा-साहिल संघा ने 'बोर्नफ्री एंटरटेनमेंट' के तले किया है। यह फिल्म 4 जुलाई को प्रदर्शित होगी।

Wednesday, May 28, 2014 15:16 IST