डबल ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए.आर. रहमान के मशहूर गीत 'हम्मा हम्मा' को विपणन अभियान के तहत रसोई उपकरणों की एक श्रृंखला में प्रयोग करने के लिए दोबारा बनाया गया है। यह गीत वर्ष 1995 की फिल्म 'बॉम्बे' से है।
कल्चर मशीन ने इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड हैवेल के विपणन अभियान 'रिस्पेक्ट फॉर वूमेन' के भाग के रूप में वसुधा शर्मा और तालवादक सार्थक मुदगल के साथ मिलकर इस गीत को दोबारा बनाया है।
कल्चर मशीन, एक ऐसा मंच है जो इंटरनेट पीढ़ी को डिजिटल वीडियो मनोरंजन मुहैया कराता है। इस जो़डी ने अतिसफल गीत में एक अनूठा मिश्रण किया है और इसे हैवेल के रसोई उपकरणों की बीट्स के साथ मिला दिया है।
कल्चर मशीन के सह-संस्थापक समीर पीतलवाला ने एक बयान में कहा, "हमने पाया कि रोजाना के रसोई उपकरणों में मशहूर यूट्यूब गीतों का आना एक फार्मेट था, जो लक्षित दर्शकों को भली भांति समझ आया। इस बात से हम हमारी प्रतिभा के साथ इसे बनाने के लिए आगे बढ़ रहे है।"

Thursday, May 29, 2014 13:41 IST