लगता है कि रितेश और सैफ की फिल्म 'हमशक्ल' कुछ ज्यादा ही मनोरंजक होने वाली है। जहाँ पहले सैफ अली खान का उनकी पत्नी के सामने खूब मज़ाक बना था जब उन्होंने महिला का रूप धारण किया था अब इसकी बारी रितेश देशमुख की है।
इस बार रितेश लड़की के गेटअप में नजर आ रहे हैं, मजेदार बात ये है कि उन्हें पहचानना ही मुश्किल है कि ये रितेश है या कोई लड़की। वह इस तस्वीर में एक वाइट टॉप और मल्टीकलर स्कर्ट में नजर आ रहे हैं।
लेकिन इस खबर का सबसे मजेदार पहलू ये है कि रितेश ने ये जो मल्टीकलर स्कर्ट पहनी है फ़िल्मी कॉस्ट्यूम के लिए डिजाइन नहीं करवाई गई है बल्कि उन्होंने पत्नी जेनेलिया से उधार मांग कर पहनी है।

Wednesday, June 04, 2014 17:35 IST