कोलकाता नाइट राइर्ड्स (केकेआर) की सह-मालकिन जूही चावला ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सातवां संस्करण जीतने के बाद भगवान का आभार जताने के लिए अब पुरी के पवित्र जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए उड़ान भरी है।
जूही ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "भगवान का शुक्रिया करने के लिए एक बार फिर जगन्नाथपुरी की ओर रुख किया है। यह यात्रा बहुत प्यारी है। हरे-भरे प्राकृतिक दृश्य।"
जूही और उनके अच्छे मित्र अभिनेता शाह रुख खान केकेआर के सह-मालिक हैं। वह शाह रुख के साथ 'यस बॉस', 'डुप्लीकेट' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

Thursday, June 05, 2014 14:41 IST