इमरान खान और अवंतिका भी अब मम्मी-पापा बन गए हैं। सोमवार को अवंतिका ने महानगर के एक अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। जिस से इमरान और अवंतिका के घर में ख़ुशी और उत्साह का माहौल है।
एक सूत्र के अनुसार, "इमरान और अवंतिका दोनों के ही परिवार वाले बेहद खुश हैं। इस नए मेहमान के लिए हर कोई बेहद उत्साहित है। साथ ही बच्ची और माँ दोनों स्वस्थ हैं।"
वहीं अभिनेता के करीबी एक सूत्र का कहना है, "इमरान अपने इस नए मेहमान को लेकर बहुत खुश थे। यहाँ तक कि उन्होंने अपने सारे प्रोजेक्ट छोड़कर अपना सारा ध्यान अपनी पत्नी की देखभाल करने में लगा दिया। अब जब उनके घर में इस नए मेहमान का आगमन हो गया है तो अब वह दोबारा से अपना काम दो महीने बाद से शुरू करेंगे।"

Tuesday, June 10, 2014 16:47 IST