अभिनय के बाद फिल्म निर्माण में कदम रखने वाली दीया मिर्जा अब अपनी फिल्म 'बॉबी जासूस' लेकर आ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी यह फिल्म महिला प्रधान फिल्म है और एक हास्य फिल्म है।
फिल्म संगीत की लॉन्चिंग के मौके पर 32 वर्षीय दीया ने गुरुवार को एक एफएम स्टूडियो में कहा, "हमने एक महिला किरदार के साथ मुख्यधारा की व्यावसायिक फिल्म बनाने की कोशिश की है, जो कि पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। हमने नोटिस किया है कि किसी फिल्म में लड़की का किरदार या तो उत्प्रेरक होता है, नहीं तो महज पहनावा दिखाने वाला होता है।"
दीया कहती हैं कि यहां बहुत सी महिला केंद्रित फिल्में हैं, लेकिन वे सभी गंभीर विषयों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा, "हम बहुत कम हिंदी फिल्मों में ऐसा देखते हैं जहां एक व्यावसायिक, पारिवारिक फिल्म में लड़कियां एक्शन का केंद्र हों।"
अभिनेत्री विद्या बालन और अली फजल अभिनीत 'बॉबी जासूस' का निर्देशन समर शेख ने किया है और यह चार जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी।

Saturday, June 14, 2014 15:14 IST