शाहिद कपूर जो फ़िलहाल मुंबई में अपने पिता पंकज कपूर के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते हैं । एक वक़्त था जब वो उनसे मिलने के लिए तरसते थे। इस बात की खबर शायद काफी कम लोगों को होगी कि शाहिद ने अपने बचपन के कई साल पिता पंकज कपूर से दूर रह कर गुज़ारे हैं।
शाहिद जब तीन साल के थे और दिल्ली में रहते थे तब पंकज कपूर मुंबई चले आए थे। वे एक साधारण परिवार से थे और उस दौरान उनके पास हवाई जहाज से सफर करने के हालात नहीं थे। इसलिए ट्रेन से सफर कर के मिलने जाते थे वो भी किसी त्यौहार के मौके पर। उनके लिए ऐसे मौके बेहद ख़ास और भावुक होते थे क्योंकि वे लम्बे अर्से के बाद मिल पाते थे।
जब शाहिद दस साल के हुए तब वे मुंबई आ गए थे और अपने पिता के साथ रहने लगे थे। शाहिद का अपने पिता के साथ एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है और वो उनके लिए पिता से ज़्यादा दोस्त हैं जिनके साथ वो हर बात शेयर करते हैं।
शाहिद उसी बिल्डिंग में रहते हैं, जिसमें उनके पिता रहते हैं। दोनों को अब एक दूसरे के साथ अच्छा वक़्त बिताने का मौका मिलता है। वे साथ में खाते हैं, छुट्टियों पर भी जाते हैं और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बातचीत करते हैं।

Sunday, June 15, 2014 11:06 IST