वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का प्रमोशन एक अनोखे अंदाज में करेंगे। वह 20 जून को एक बैचलर पार्टी देने जा रहे हैं।
जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "20 जून की रात हमने एमटीवी के साथ एक बड़ी योजना बनाई है । मैं एक बैचलर पार्टी देने जा रहा हूं। इस दौरान मैं वहां रहूंगा और सभी के साथ डांस करूंगा ।"
यह बात उन्होंने एक एफ चैनल से बातचीत के दौरान कही, जहाँ वह आलिया भट्ट के साथ ' हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के प्रमोशन के लिए आए थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा, "सभी आमंत्रित हैं । शनिवार की रात जमकर डांस और मस्ती होगी।"
करण जौहर द्वारा निर्मित जिसके निर्देशक शशांक खेतान यह फिल्म 11 जुलाई को प्रदर्शित होगी ।

Sunday, June 15, 2014 11:06 IST