सलमान की फिल्म 'किक' का ट्रेलर 15 जून को आया था, और सिर्फ तीसरे दिन ही इसे मिले हिट्स की संख्या 50 लाख से ऊपर पहुंच गई है। जिस से पता चलता है कि दर्शकों को सलमान की फिल्म का कितना इंतजार है।
सलमान के अंदाज में फिल्म का ट्रेलर उतना ही दमदार है, जितने की सलमान से उम्मीद की जा सकती है। बल्कि सुपरमैन जैसे मास्क में डेविल बने सलमान के किरदार ने इसमें और चार चाँद लगा दिए हैं। सलमान के चाहने वालों को उनका यह रूप काफी पसंद आ रहा है।
फिल्म के ट्रेलर में सलमान कभी एक स्वीट और शर्मीले हीरो नजर आ रहें हैं, तो कभी जेल में कॉमेडी करते, कभी बेफिक्र होकर नाचते और कभी काले रंग के मास्क में डेविल बने है। ऐसे में रणदीप हुड्डा जैसे पुलिस वाले, और नवाजुद्दीन सिद्द्की जैसे विलेन भी सोच में पड़ जाते हैं कि आखिरकार ये है कौन। लेकिन सलमान खुद इसका जवाब देते हुए कहते हैं, कि मेरे बारे में ज्यादा मत सोचना, दिल में आता हूं, समझ में नहीं।
ईद पर प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में, सलमान जैकलिन फर्नांडीज के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

Wednesday, June 18, 2014 15:33 IST