अभिनेता-फिल्म निर्माता रितेश देशमुख को अपनी तीन नई फिल्मों के जून और जुलाई में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, '"हमशकल्स', 'एक विलेन' और 'लाई भारी'। चार सप्ताह में तीन फिल्में, समय शुरू होता है अब।"
कई कलाकारों की मौजूदगी वाली 'हमशकल्स' 20 जून को रिलीज होगी। वहीं, 'एक विलेन' 27 जून और उनकी मराठी फिल्म 'लाई भारी' 11 जुलाई को रिलीज होगी।

Friday, June 20, 2014 17:51 IST