इंडस्ट्री में सुगबुगाहट है कि फिल्म 'फितूर' के निर्माता अब कैट और रेखा की दोस्ती करवाने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहे हैं। ताकि दोनों एक दूसरे को अच्छे से जान-पहचान ले और फिल्म के शूट के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना आए।
निर्माताओं को लगता है कि फिल्म के शुरू होने से पहले इन दोनों को एक दूसरे को अच्छे से जान लेना चाहिए। वर्कशॉप के दौरान स्क्रिप्ट के पढ़े जाने के दौरान दोनों को एक दूसरे के करीब आने और अच्छे से जान-पहचान करने का मौक़ा मिलेगा और दोनों आपस में खुल सकेंगी।
निर्माता चाहतें हैं कि यह काम फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही हो जाना चाहिए। यानी की अब आगामी वर्कशॉप बेहद मजेदार होने वाली है। क्योंकि दोनों ही अभिनेत्रियां एक दूसरे से बहुत अलग हैं।
अभिषेक कपूर की इस फिल्म के कैटरीना कैफ, रेखा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

Friday, June 20, 2014 17:51 IST