अक्षय कुमार अब अपनी आगामी एक फिल्म में 'हीरोपंती' की नवोदित अभिनेत्री कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आएँगे। यह फिल्म उनकी एक्शन कॉमेडी 'सिंह इस ब्लिंग' है।
अश्विनी यार्डी की इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करेंगे। हालाँकि अभी तक इस फिल्म के लिए कितनी ही दिग्गज अभिनेत्रियों के नामों की चर्चा रह चुकी है, लेकिन अब फिल्म निर्देशक को इसके लिए कृति सेनन पसंद आई हैं, और सिर्फ तीन दिन पहले ही उन्होंने कृति को फोन कर के फिल्म का प्रस्ताव दिया है।
निर्माता-निर्देशक फिल्म में कृति जैसे नए चेहरें को लेने के लिए बेहद उत्साहित हैं उन्हें लगता है कि बॉलीवुड की यह नई जोड़ी दर्शकों में एक उत्सुकता की चिंगारी को फूंकने के लिए कामयाब रहेगी।

Wednesday, June 25, 2014 18:05 IST