बॉलीवुड की काफी स्वस्थ डील-डौल अभिनेत्रियां आजकल अपने वजन पर काफी मेहनत कर रही हैं। इन दिनों परिणीति चोपड़ा भी पहले के मुकाबले काफी छरहरी नजऱ आ रही हैं।
जिन्हें देख कर कहा जा सकता है कि उन्होंने जमकर पसीना बहा या है। वह हाल ही में एक रियलिटी शो के सेट पर दिखी, जहाँ उन्हें देख कर सभी चौँक गए जो पहले के मुकाबले काफी घटी हुई नज़र आ रही थी।

Friday, June 27, 2014 12:44 IST