आजकल सेंसर बोर्ड फिल्मों को लेकर काफी सख्त हो गया है। जिन मारधाड़-गाली-गलौज और बोल्ड दृश्यों को पहले एक आध कट के बाद छोङ दिया जाता था, अब उन्हें या तो पूरी तरह से हटवाया जा रहा है या एडिट करवाया जा रहा है।
ऐसा ही कुछ अब रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' के साथ भी हुआ है। सेंसर बोर्ड ने उन दृश्यों को जिनमें बलात्कार और गाली-गलौज वाले शब्द फिल्माएं गए हैं उन्हें एडिट करने या हटाने का आदेश दिया है।
एक सूत्र के अनुसार, "सेंसर बोर्ड ने फिल्म से अपशब्दों को हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा भी फिल्म में जो बलात्कार वाले दृष्य दिखाएँ हैं उन्हें भी हटाने के लिए कहा है।"

Tuesday, July 01, 2014 14:27 IST