फिल्मकार बिजॉय नांबियार का कहना है कि उनकी पिछली फिल्म 'कुकु माथुर की झंड हो गई' की असफलता ने उन्हें दुखी कर दिया है। उनका मानना है कि फिल्म का सही से प्रचार नहीं किया गया।
नांबियार ने संवाददाताओं को बताया, "मैं इससे बहुत दुखी हूं। मैं आशा कर रहा था कि यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे क्योंकि यह एक खास फिल्म थी।"
फिल्म क्यों नहीं चली? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "फिल्म की असफलता की कई वजह हैं। सबसे बड़ी वजह इसका सही प्रचार न होना है। मेरे ख्याल से बहुत से लोग यह तक नहीं जानते थे कि ऐसी कोई फिल्म आ रही है। इसका वैसा प्रचार नहीं हुआ, जैसा होना चाहिए था।"
'कुकु माथुर' नांबियार और एकता कपूर की सह-प्रस्तुति है। इसका निर्देशन नवोदित फिल्म निर्देशक अमन सचदेव ने किया। फिलहाल नांबियार अपनी फिल्म 'पिज्जा' के प्रचार में व्यस्त हैं।

Thursday, July 03, 2014 17:13 IST