बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की झोली में अब जल्द ही 'एंटरटेनर ऑफ इंडियन सिनेमा' का अवॉर्ड भी गिरने जा रहा है। उन्हें इस सम्मान से शनिवार को आठवें वार्षिक विजय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के एक सदस्य ने बताया कि हमने एंटरटेनर ऑफ इंडियन सिनेमा नाम से एक नया पुरस्कार बनाया है, जो इस साल शाहरुख खान को दिया जाएगा। यह दूसरी बार है, जब वह हमारे पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे।
शाहरुख को पिछले साल इसी पुरस्कार समारोह में 'शिवेलियर शिवाजी गणेशन' पुरस्कार से नवाजा गया था। यह पुरस्कार समारोह तमिल सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ हस्तियों को सम्मानित करता है। इस बार पुरस्कार समारोह में श्रुति हसन, हंसिका मोटवानी, वाणी कपूर और लक्ष्मी राय सरीखी फिल्म हस्तियां प्रस्तुति देंगी। इस साल दिग्गज तमिल फिल्मकार एस. शंकर को 'शिवेलियर शिवाजी गणेशन' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Friday, July 04, 2014 17:02 IST