डांसर -अभिनेत्री लॉरेन गोटलिब जिन्होंने रेमो डिसूजा की 'ए बी सी डी: एनी बड़ी कैन डांस' फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, अब वे 'ए बी सी डी 2' में भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है । लॉरेन के साथ इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी होंगे।
वरुण, श्रद्धा और लॉरेन के अलावा प्रभुदेवा विष्णु के किरदार में उनके डांस प्रशिक्षक के रूप में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक लव ट्रायंगल है जो , वरुण, श्रद्धा और लॉरेन के बीच है।
लॉरेन कहती है, "में काफी उत्साहित हूँ कि इस प्रोजेक्ट का मैं भी एक हिस्सा हूँ। 'ए बी सी डी' में काम करते समय रेमो सर के साथ बहुत बढ़िया समय रहा था, मैं आशा करती हूँ पहली फिल्म 'ए बी सी डी' जितनी हिट रही यह फिल्म उससे भी बड़ी हिट साबित हो।"

Saturday, July 05, 2014 16:04 IST